शिविर लगा श्रद्धालुओं में बांटे खिचड़ी, चाय और मास्क

Listen to this article

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर श्री गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए रात से ही 10 नम्बर बोरिंग के पास विशेष शिविर संचालित किया जा रहा है। इस शिविर में श्रद्धालुओं को खिचड़ी, चाय, मास्क, सेनेटरी पैड वितरित किया जा रहा है। इस दौरान श्रद्धालुओं को उनकी आवश्यकतानुसार डॉ अरविंद तिवारी एवं डॉ पूनम तिवारी ने दवाएं भी वितरित की। गुरुवार की रात से जारी सिलसिला शुक्रवार की दोपहर तक जारी रहा। आदित्य यूरोलॉजी सेंटर एंड मेटरनिटी होम गोरखपुर की ओर से कोविड 19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए यह शिविर पिछले 2 दशक से हर मकर संक्रांति पर संचालित होता है। डॉ अरविंद तिवारी करते हैं कि मकर संक्रांति और गोरखनाथ मंदिर से हर सनातनी परिवार की आस्था जुड़ी है। ऐसे में मानवता की इस सेवा को अवसर के रूप में लेते हुए यह आयोजन हर साल करते आ रहे हैं। श्रद्धालुओं को मास्क की उपयोगिता बताते हुए उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। गर्म चाय की प्याली उन्हें राहत देती है। डाक्टर दम्पत्ति के साथ विनोद तिवारी, गाली बंद अभियान के मनीष चौबे, राजकुमार सिंह, नवीन सिंह, सोनू, जितेंद्र यादव, खैरुल, अमित, राकेश, जितेंद्र गौर, नीतेश चौधरी, रामअवध, प्रदीप सिंह, अजय सिंह, अखिलेश यादव आदि का भी सराहनीय योगदान है।