नई दिल्ली। मेघालय के गृह मंत्री एल रिमबुई के काफिले में शामिल वाहन से एक बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में बाइकसवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा शख्स घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक में रिमबुई शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही बाइक काफिले में शामिल एक वाहन से टकरा गई। यह घटना खेड़ा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर दोपहर को डेढ़ बजे हुई। उन्होंने बताया कि हादसे में बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक जिस कार से टकराई वह ईस्ट गारो हिल्स डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव फोर्स की थी। इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। ईस्ट गारो हिल्स के पुलिस अधीक्षक ब्रूनो ए संगमा ने बताया हम मृतक के परिवार को सहायता प्रदान कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद जरूरत के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। घायल का विलियमनगर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।