गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अपने फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से नहीं, बल्कि गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। पहले चरण में 57 सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है। हालांकि इसके पहले योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लडऩे की बात सामने आई थी। अब पार्टी ने अंतिम मुहर लगाते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। योगी के अयोध्या से चुनाव लडऩे पर कई राजनैतिक दलों के नेताओं ने इसे राममंदिर से जोड़ा था। बहरहाल योगी आदित्यनाथ अपने ही शहर से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में अब तक यहां की सीट से विधानसभा चुनाव लड़ते रहे डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल कहां से टिकट पाएंगे, यह देखने की बात होगी।