भाई-बहन की ट्रेन से कटकर मौत

Listen to this article

कोटा (राजस्थान)। ट्रेन से कटकर युवक-युवती की दर्दनाक मौत हो गई। घटना भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में देर रात चम्बल नदी पर स्थित रेलवे ट्रैक हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। मृतकों के पास मिली आईडी से उनकी पहचान सवाई माधोपुर जिला निवासी अजय सिंह और अर्चना मीणा के रूप में हुई है। दोनों आपस में भाई-बहन हैं। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां से कुछ कदम की दूरी पर रेलवे केबिन बना हुआ है। यहां मौजूद ट्रैकमेन ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी थी। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क साधकर भीमगंजमंडी थाना पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आईडी के आधार पर दोनों शवों की पहचान की। पुलिस से मिली जानकारी में सामने आया है कि मृतक सवाई माधोपुर जिला निवासी अजय मीणा और अर्चना मीणा थे। दोनों को कोटा में अपने एक परिचित के यहां पर जवाहर नगर जाना था। इसके लिए दोनों कल शाम को ही जयपुर से कोटा आ रही ट्रेन में सवार हुए थे। ऐसे में पुलिस के लिए भी यह बात पहले बनी हुई है कि जवाहर नगर जाने वाले भाई-बहन चम्बल ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक की तरफ क्यों गए ।