डॉ आरएमडी को अखिलेश का ऑफर

Listen to this article

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे। दो दिन पहले बीजेपी द्वारा 105 उम्मीदवारों की सूची के साथ सीएम योगी की उम्मीदवारी का ऐलान किए जाने के बाद से गोरखपुर के चार बार के मौजूदा विधायक डॉ.राधा मोहन दास अग्रवाल को लेकर सियासी सरगर्मियां और कयासबाजी का दौर जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉ.राधा मोहन दास अग्रवाल को सपा में शामिल होने का ऑफर दिया है। अखिलेश ने कहा कि वे आएं, उनके लिए टिकट तैयार है। पूर्व मुख्यमंत्री ने लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी से गठबंधन न होने को लेकर भी वजह साफ की। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई साजिश लगती है। मैंने चंद्रशेखर आजाद से बातचीत में उन्हें दो विधानसभा सीटें देने की बात कही थी। मेरे से मुलाकात के दौरान वह इस पर राजी हो गए थे। लेकिन फिर बाहर आकर उन्होंने पता नहीं कहां बात की और कहा कि हम दो सीटों पर चुनाव नहीं लड़ सकते। दिल्ली में बात की या फिर कहां बात की, पता नहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के चुनाव के लिए बड़ी-बड़ी साजिशें हो रही हैं। गोरखपुर में डा.राधा मोहन दास अग्रवाल की जगह सीएम योगी आदित्यनाथ को बीजेपी से लड़ाए जाने को लेकर अखिलेश यादव ने डॉ.अग्रवाल के लिए पार्टी की ओर से एक बार फिर अपना ऑफर रखा। उन्होंने कहा, वे आएं, उनके लिए टिकट तैयार है।