ठंड का सितम और बढ़ेगा, दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश, शीतलहर की संभावना

Listen to this article

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार रात से रविवार सुबह तक दिल्ली एनसीआर में बारिश की आशंका जताई है। ढ्ढरूष्ठ के सीनियर वैज्ञानिक के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में बादल छाए रहेंगे जिससे न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। आईएमडी के आरके जेनामणि ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण एनसीआर में भारी बारिश हुई थी। हालांकि यह विक्षोभ पहले की तुलना में कमजोर रहेगा, जिससे हल्की से बहुत हल्की वर्षा होगी। जेनामनी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा में भी ओलावृष्टि की संभावना है।
बताया कि पूरे उत्तर भारत, राजस्थान और हरियाणा में बारिश के कारण दिन का तापमान कम रहेगा। आईएमडी ने कहा कि नए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से 21 जनवरी से उत्तर-पश्चिमी भारत के इलाके प्रभावित होंगे। विभाग ने अगले 2 दिनों में तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है।
इन इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा
आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो दिनों में राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में रात और सुबह में घना कोहरा छाया रहेगा। अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाके शीत लहर का सामना करेंगे।