दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल हुए कोरोना संक्रमित

Listen to this article

नई दिल्ली। दिल्ली में चल रही कोरोना की तीसरी लहर के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। गौतम ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अपना टेस्ट कराने का अनुरोध किया। उन्होंने ट्वीट में बताया कि वह पिछले चार दिनों से हल्के बुखार और खांसी के कारण होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने सोमवार को एक कोविड टेस्ट किया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि, अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी 4 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। केजरीवाल जिनमें हल्के लक्षण थे 9 जनवरी को संक्रमण से उबर गए। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी पिछली लहरों में संक्रमित हो गए थे।