महराजगंज। पशु क्रूरता रोकने के लिए एक अनूठी पहल शुरू हुई है। पिछले दिनों अमानवीय तरीकों से मुर्गियों को ढोने के मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज कराया जा चुका है। वहीं अब जनमानस को इसके प्रति जागरूक करने का अभियान शुरू हुआ है। इसके तहत सबसे पहले पुलिस थानों व चौकियों में जागरूकता संबंधी पोस्टर लगाए जा रहे हैं। अहिंसा फेलोशिप की सदस्य सुरभि त्रिपाठी के अनुरोध पर एसपी प्रदीप गुप्ता ने संबंधित पोस्टर लगाने की अनुमति दी है। गुरुवार को फेलोशिप की सदस्य सुरभि ने थानों व चौकियों पर अपनी मौजूदगी में जागरूकता संबंधी पोस्टर लगवाया।
पशुओं के विरुद्ध क्रूरता रोकने व लोगों में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। सभी थानों व पुलिस चौकियों पर पशु क्रूरता व उनके प्रावधानों से संबंधित पोस्टर की अनुमति देते हुए एसपी प्रदीप गुप्ता ने लोगों से पशुओं के साथ मानवीय व्यवहार करने की अपील की है। एसपी से अनुमति मिलने के बाद गुरुवार से संस्था द्वारा कोतवाली समेत विभिन्न थानों व चौकियों पर पोस्टर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
इस बाबत अहिंसा फेलोशिप की सदस्य सुरभि ने कहा कि संस्था पशु अधिकारों के लिए कार्य करती है। इसी क्रम में पोस्टरों के माध्यम से हमारा प्रयास लोगों में पशु अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करना है, ताकि उनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की क्रूरता को रोका जा सके।