जहरखुरानी का शिकार बना टेक्नीशियन

Listen to this article

गोरखपुर। प्रयागराज आर्मी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत अजय प्रताप सिंह सुबह बेहोशी की हालत में कुसम्ही-पिपराइच मार्ग पर पिपरामुगलान गांव के पास सडक़ किनारे मिले। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी और सीएचसी ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनराइच उर्फ बड़ेगांव निवासी 58 वर्षीय अजय प्रताप सिंह प्रयागराज में सेना में टेक्नीशियन हैं। गुरुवार को वह बस से प्रयागराज से गांव आ रहे थे। सुबह गोरखपुर पहुंचकर पिपराइच के लिए ऑटो से निकले थे। सुबह करीब 8 बजे वह बेहोशी की हालत में कुसम्ही-पिपराइच मार्ग पर पिपरामुगलान गांव के पास सडक़ किनारे पड़े मिले। उनकी सोने की चेन, दो अगूंठियां, मोबाइल, बैग आदि सामान गायब था। परिजनों ने आंशका जताई है कि जहरखुरानों ने बेहोश कर उनका सामान लूट लिया और सडक़ किनारे उतारकर चले गए। उनका आधार कार्ड व परिचय पत्र उनके पास छोड़ गए थे। इसी से राहगीरों ने पहचान कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। पिपराइच सीएचसी से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।