मधेपुरा में बदमाशों ने बैंक पर धावा बोल लाखों लूटे

Listen to this article

मधेपुरा (बिहार)। मधेपुरा में दिनदहाड़े ही बैंक में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में स्थित यूबीजीबी बैंक (उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक) में गुरुवार को डकैतों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीन बाइकों से पहुंचे छह बदमाशों ने धावा बोला। अपराधियों ने बैंक में घुसकर हथियार का भय दिखाते हुए 9 लाख 25 हजार रुपए लूटे और वारदात को अंजाम देने के दौरान शाखा प्रबंधक का बैग और मोबाइल फोन भी साथ ले लिया। शाखा प्रबंधक चंदन ठाकुर ने बताया कि हथियारबंद अपराधी लगातार गोली मार देने की धमकी दे रहे थे। अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दराज और लॉकर से करीब 9 लाख 25 हजार रुपये ले लिये। सभी अपराधियों ने मफलर और मास्क से चेहरा को ढंका हुआ था। बैंक के भीतर पांच की संख्या में अपराधी घुसे थे और मात्र पांच मिनट में इस लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। ठंड के कारण बैंक में भीड़ भी कम थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा लिया।