हाइवे पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

Listen to this article

बस्ती। फोरलेन पर कोहरे के चलते अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक शुद्ध दूध कंपनी में असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात शिवेंद्र शुक्ला (32) पुत्र धीरेंद्र शुक्ला निवासी रामकोला जिला शुक्रवार की सुबह ऑफिस के काम से फील्ड में निकला था। कप्तानगंज में हाइवे पर खजुआ के पास करीब पौने दस बजे घने कोहरे में अज्ञात ट्रक रौंदते हुए फरार हो गया। मौजूद लोगों ने सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पीछे से शिवेंद्र के दो और साथी आ गए। उन्होंने ही परिजनों को सूचना दी।