जिला कारागार में एक बंदी कोरोना पॉजिटिव

Listen to this article

देवरिया। जिला कारागार में गैर इदारतन हत्या के मामले में बंद बंदी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद से जेल प्रशासन के हाथ पाव फूल गए हैं। बंदी को इसीजी के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहां एंटीजन की जांच में वह पॉजिटिव निकला था। पुलिस कर्मी बंदी को आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के बाद साथ लेकर जेल पहुंचे। जहां रिपोर्ट के आधार पर बंदी को जेल के अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में रखा गया है। बंदी का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सेंपल गोरखपुर भेजा गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला एक व्यक्ति गैर इदारतन हत्या के मामले में अपने बेटे के साथ जिला कारागार में बंद है। वह पिछले छह माह से अधिक समय से जेल में बंद है। उसे सांस लेने में परेशानी थी। फेफड़े की परेशानी को देखते हुए जिला कारागार के चिकित्सक ने वृद्ध बंदी को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस बंदी को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस कर्मी बंदी को लेकर ईसीजी कराने के लिए गए। जहां ईसीजी करने वाले कर्मचारी ने बंदी का एंटीजन की जांच कराने के लिए कहा। जिस पर पुलिस कर्मी स्वाथ्य कर्मचारी से विवाद करने लगे, लेकिन कर्मचारी नहीं माना। पुलिस कर्मियों ने बंदी का एंटीजन कराया, जहां वह पॉजिटिव निकला।