हत्या के बाद दीवानी कचहरी की सुरक्षा को लेकर डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण

Listen to this article

गोरखपुर। दीवानी कचहरी गेट पर दुष्कर्म और पॉक्सो के आरोपी की हत्या की घटना के बाद आज दोपहर में डीएम और एसएसपी ने परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों के निर्देश दिए। बता दें कि बीते शुक्रवार की दोपहर में दिलशाद नामक युवक की कचहरी गेट पर एक लडक़ी के पिता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी थी। दिलशाद पर लडक़ी के अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो की धारा में केस दर्ज था। वह कचहरी में अपनी तारीख पर आया था। इस घटना को लेकर सुरक्षा में सवाल उठने के बाद अधिकारियों ने शनिवार को निरीक्षण किया।