धूमधाम से मना 73 वां गणतंत्र दिवस
गोरखपुर। प्रधान डाकघर परिसर में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। गोरखपुर परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल वीके वर्मा की अगुवाई में 8 बजकर 30 मिनट पर झंडारोहण हुआ जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। गणतंत्र दिवस का यह पावन मौका डाक विभाग के उन कर्मचारियों के लिए बेहद खास रहा, जिन्हें उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। अपनी उपलब्धियों और कर्तव्यों से विभाग का नाम ऊंचा करने वाले तमाम कर्मचारी प्रशस्ति पत्र पाकर फुले नहीं समा रहे थे। पोस्ट मास्टर जनरल वी.के वर्मा व निदेशक डाक सेवाएं गोरखपुर विपिन बिहारी शरण व प्रवर अधीक्षक मनीष कुमार ने मुख्य रूप से आल इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले संजय राय (पहलवान) व संगम चौरसिया के साथ ही गुड वर्क करने वाले मंडल शाखा के तमाम कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर नीरज गुप्ता, विवेक कुमार सिंह, शैलेश सिंह, राजकुमार यादव, अशोक गुप्ता, रामसहाय, साकेत चंद्रा, संजीव सिंह, गोरखपुर सहायक निदेशक डाक सेवाएं, जयचंद मौर्य, सीआई, आनंद सिंह, दिनेश शरण पांडे, केके दुबे, अनूप पटवा, अजय यादव, लव शुक्ला, संतोष सिंह सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।