डेरा बाबा नानक : पाकिस्तानी घुुसपैठियों से मुठभेड़, सर्च आपरेशन जारी

Listen to this article

गुरदासपुर। डेरा बाबा नानक में भारत-पाकिस्तान बार्डर पर मुठभेड़ में 49 किलो हेरोइन व हथियार पकड़े गए हैं। भारत – पाकिस्तान सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने घुुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सर्च आपरेशन तेज कर दिया है। भारत – पाकिस्तान बॉर्डर पर डेरा बाबा नानक के चंदू वडाला पोस्ट के पास नशा तस्करों व बीएसएफ जवानों में आज तडक़े मुठभेड़ हुुई। घटना में बीएसएफ का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। तडक़े सीमा पर हलचल देखकर बीएसएफ जवानोंं ने जांच शुरू की। भारत की सीमा में घुस रहे लोगों को रुकने को कहा। इस पर घुसपैठियों ने फायरिंग कर दी। फिर जवानों ने जवाबी फायरिंग की। इसके बाद सर्च आपरेशन तेज कर दिया। घटनास्थल से 49 किलो हेरेाइन और कई हथियार बरामद हुए हैं। प्राथमिक जांच में बीएसएफ पर फायरिंग करने वाले नशा तस्कर लग रहे थे हालांकि जांच के बाद पता चलेगा कि बीएसएफ के साथ मुकाबला करने वाले नशा तस्कर थे या आतंकी। फिलहाल डीआइजी बीएसएफ प्रभाकर जोशी का कहना है कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बार्डर पर गहरी धुंध के बीच वहां तैनात बीएसएफ के जवानोंं ने मूवमेंट होती देखी। इस पर बीएसएफ के जवानों ने चेतावनी दी, तो दूसरी ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने भी कई राउंड फायर किए। दूसरी आरे से जवाब में कई राउंड गोलियां चलाई गई।