हिंदुओं का अपमान कर साम्प्रदायिक दंगे कराना चाह रहे ओवैसी: करणी सेना

Listen to this article

गाजियाबाद। करणी सेना ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ गाजियाबाद जिले में जनसंपर्क अभियान के दौरान कथित रूप से हिंदुओं के खिलाफ अमर्यादित, जातिगत व आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए सिहानी गेट कोतवाली में शिकायत दी है। हालांकि, ओवैसी के खिलाफ अभी तक कोई मुकदमा नहीं हुआ है। ओवैसी गाजियाबाद में दो स्थानों पर चुनाव प्रचार के लिए आए थे। दोनों जगह महामारी संबंधी नियमों का उल्लंघन देखा गया। साहिबाबाद कोतवाली और लोनी थाने में दोनों प्रत्याशियों समेत कई लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। करणी सेना ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश व पंजाब चुनाव के मद्देनजर असदुद्दीन ओवैसी और सपा नेता नाहिद हसन द्वारा सरेआम यूपी के हिंदू समुदाय को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। करणी सेना ने ओवैसी पर अपने भाषणों में हिंदुओं के खिलाफ अमर्यादित, जातिगत व आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है। सेना का आरोप है कि ओवैसी हिंदुओं की खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडक़ाकर साम्प्रदायिक दंगे कराना चाहते हैं तथा हिंदुओं को सरेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके साथ ही उनके कार्यक्रमों में चुनावी आचार संहिता की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।