गोरखपुर। दक्षिणांचल के बेलघाट थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक मुठभेड़ में चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देखकर तस्करों ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की घेराबंदी से निकल नहीं पाए। पकड़े गए तस्करों के पास से तीन गोवंश पुलिस ने बरामद किया। पिकअप पर लाद कर यह गोवंश लेकर जा रहे थे। वहीं उनके पास से चाकू और तमंचा भी मिला है। इस गिरोह का संबंध बिहार और कुशीनगर, संतकबीरनगर तथा गोरखपुर से है। पकड़ी गई पिकअप कुशीनगर की है तो वहीं यह पशुओं को लेकर बिहार जाने वाले थे। इसी तरह का एक गिरोह पिछले दिनों गुलरिहा पुलिस ने भी दबोचा था। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह 5.10 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि बहादुरपुर खुर्द गांव के पास बागीचे में कुछ व्यक्ति तस्करी व गोवध के लिए पशुओं को पिकअप में लाद रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर उन्हें पकडऩे का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर फायरिंग कर तस्करों ने भागने की कोशिश की। खुद को बचाते हुए पुलिसवालों ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।