गोरखपुर। मौनी अमावस्या के दिन यानि कि आज राजघाट स्थित राप्ती नदी के तट पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर दान, पुण्य किया। जहां पूरी तरह से प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रही। दिन भर घाटों के दोनों तरफ मेले जैसा दृश्य रहा। इसके साथ ही कौड़ीराम, गोला, बड़हलगंज स्थित सरयू नदी के तट पर भी श्रद्धालुओं का स्नान करने के लिए तांता लगा रहा। इसी प्रकार देवरिया जिले के नदी, तटों पर भी भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई वहीं महराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर के बूढ़ी, बांसी नदी के तट पर भक्त ों ने स्नान करके दान, पुण्य किये। इसी प्रकार बस्ती के स्थित सरयू नदी पर बने पुल के पास माझाखुर्द के धोबहट घाट पर मौनी अमावस्या पर भोर से ही बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना कर दान किया। सुख-समृद्धि की कामना की। मौनी अमावस्या के अवसर पर धोबहट घाट पर भोर से ही नदी में स्नान करने का सिलसिला शुरू हो गया था। क्षेत्र के कलवारी, धोबहट, डिंगरापुर, दुमकीपुर, हरिपालपुर,माझाखुर्द, खखौड़ा, दौलतचक, फेटवा, गौसपुर, चकदहा, भंगुरा, तुरकौलिया, मालपुर, फूलपुर, करमी, लक्षिमनपुर, कुसौरा सहित दर्जनो गांव से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे। बस्ती के अलावा सरयू नदी के तट पर बसे अम्बेडकर नगर के भी दर्जनो गांव के लोग स्नान करने पहुंचे थे। इस दौरान घाट पर सुबह से ही साज-श्रृंगार, मिठाई सहित अन्य दुकानें सजी हुई थी। स्नान, दान आदि करने के बाद लोगों ने खरीदारी की। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मुस्तैद रही।