अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाले। वोट डालने के लिए पोलिंग पार्टी सुबह ही घर-घर के लिए सुबह से ही तहसीलों से पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गयी। बैलेट पेपर से घर से ही वोट डालने का मौका मिला। इस चुनाव आयोग की इस सुविधा से बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता बेहद खुश नजर आए।