गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। नामांकन से पहले आयोजित सभा में अमित शाह ने कहा कि इस बार भाजपा फिर 300 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने सूबे को माफिया मुक्त बनाने के लिए योगी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर का लगातार विकास हो रहा है। शाह ने कहा कि कभी गोरखपुर यूपी और बिहार के माफियाओं के छिपने का ठिकाना बना हुआ था, लेकिन अब योगी ने इसका मतलब बदल दिया है।
योगी-शाह ने किया सभा को संबोधित
योगी ने ट्वीट कर कहा, आज श्री गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक कर लोक-कल्?याण एवं लोक-मंगल की कामना की। रुद्राभिषेक के बाद योगी ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। योगी मंदिर से निकलकर गोरखपुर हवाई अड्डे पहुंचे और वहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी की। शाह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत योगी का काफिला महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित सभा स्थल पर पहुंचा जहां शाह और योगी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
नॉमिनेशन से पहले योगी ने की पूजा
गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित जनसभा के बाद मुख्?यमंत्री योगी आदित्?यनाथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। गोरखपुर से पांच बार सांसद (1998-2017) रह चुके गोरक्षपीठ के महंत एवं मुख्?यमंत्री योगी आदित्?यनाथ ने नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।