सडक़ हादसे में चौकी प्रभारी की मौत

Listen to this article

मथुरा। जिले की थाना नौहझील से कोविड सुरक्षा का सामान पुलिस लाइन से लेने आते समय तेहरा अंडर पास के पास हादसे में एक दरोगा की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया थाना नौहझील के कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार (45) की एफएसटी टीम के टीम के साथ ड्यूटी थी। वह शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह या सात बजे थाने से पुलिस लाइन के लिए निकले थे। पुलिस लाइन से उन्हें कोविड़ सुरक्षा से संबंधित कुछ सामान लेकर जाना था। रास्ते में तेहरा अंडरपास के पास हादसे में उनकी मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है वहीं एसपी ने बताया कि कौशलेंद्र इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र के मंडी शकुंतला नगर के रहने वाले थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं भी घटना स्थल पर पहुंच गए।