लखनऊ। अपर महानिदेशक (एडीजी) पीएसी पूर्वी जोन भजनीराम मीणा ने एक अनोखा पत्र लिखा है। एडीजी ने पूर्वीं जोन में आने वाली सभी बटालियन और अफसरों को अपनी फोटो लगाने का आदेश दिया है। आदेश में मीणा ने फोटो किस साइज की होगी कैसी होगी और किस दुकान पर मिलेगी यह भी लोगों को बताया। यहां बतादें कि एडीजी मीणा इस समय पीएसी में हैं वे एक बार फिर सुर्खियों में छाये हुए है। इस बार वे सभी कमांडेंट व अफसरों को पत्र लिख आदेश दिया कि सभी अपने-अपने दफ्तरां में उनकी एक फोटो लगाएंगे। हालांकि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से काना फू सी कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो कुछ का कहना है कि एडीजी साहब को क्या हो गया है कि वे कार्यालयों में अपनी फोटो लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।