लखनऊ। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के अंतिम दौर में अब तमाम पार्टियों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है। इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। लिस्ट में गुलाम नबी आजाद को जगह मिली है। जबकि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और पूर्व यूपी अध्यक्ष राजबब्बर शामिल नहीं किए गए हैं। वहीं, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को लिस्ट में रखा गया है। उधर, पांच फरवरी से आठ फरवरी तक भाजपा के दिग्गज मेरठ समेत वेस्ट यूपी के विभिन्न जिलों में दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शामली और मुजफ्फरनगर के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे।
राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं की जाती
मथुरा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, समाजवादी पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है, मैं सपा को कहना चाहता हूं कि इस तरह की राजनीति से बाज आओ। मैं सपा के लोगों को कहना चाहता हूं कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं की जाती है, राजनीति समाज और देश को बनाने के लिए की जाती है।
9 फरवरी को कांग्रेस जारी करेगी यूपी चुनाव के लिए घोषणापत्र
कांग्रेस 9 फरवरी को लखनऊ में यूपी के लिए चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा घोषणापत्र जारी करेंगी।
यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस की लिस्ट जारी, सोनिया-राज बब्बर का नाम नहीं
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। ये उम्मीदवार तीसरे चरण में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम लिस्ट में शामिल किया है। जबकि पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राज बब्बर का नाम शामिल नहीं किया गया है।
प्रमोद सावंत बोले- लोग राहुल को गंभीरता से नहीं लेते
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। सावंत ने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी छुट्टियां मनाने के लिए यहां आए थे, उनको इतना विकास नहीं दिख रहा। लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते हैं, इसलिए कोई चिंता नहीं है।
टिकट कटने से आहत कांग्रेस नेता की तबीयत बिगड़ी
बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट कटने से आहत पार्टी नेता गौरी यादव की तबीयत अचानक बिगडऩे पर शनिवार तडक़े उन्हें लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने गौरी यादव को बाराबंकी विधानसभा क्षेत्र से पहले प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन कन्हिी कारणों से पार्टी नेतृत्व ने उनका टिकट काटकर किसी दूसरे नेता को प्रत्याशी घोषित कर दिया। इस बात से आहत गौरी यादव की तबीयत कल अचानक बिगड़ गयी। हालत ज्यादा खराब होने पर स्थानीय चिकत्सिकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया।
बसपा के ख्वाजा समसुद्दीन देंगे योगी को चुनाव में चुनौती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने गोरखपुर शहर सीट पर ख्वाजा समसुद्दीन को पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है। बसपा की ओर से शनिवार को जारी प्रत्याशियों की सूची में समसुद्दीन का नाम भी शामिल है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में शामिल पूर्वांचल के 10 जिलों की 54 विधान सभा सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा, पश्चिमि उत्तर प्रदेश में अराजकता थी, व्यापारी पलायन करने को मजबूर हुए, दंगा-फसाद करवाए गए। पिछली सरकारों ने अपने लिए सोचा, व्यापक समाज के बारे में नहीं सोचा। लेकिन अब प्रदेश में पलायन पर रोक लगी और माता-बेटियां सुरक्षित हैं।
सीएम योगी ने गोरखपुर के रामनगर कॉलोनी में घर-घर जाकर प्रचार किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के रामनगर कॉलोनी में घर-घर जाकर प्रचार किया। उन्होंने मोहद्दीपुर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा का भी दौरा किया।