कल जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र

Listen to this article

गोरखपुर। भाजपा राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के मुद्दे पर छह फरवरी को अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेगी। 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सानिध्य में लोक कल्याण के जो 212 संकल्प लिए गए थे, पांच वर्ष के दौरान एक-एक कर उन सभी को मंत्र मानकर पूरा किया। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया सेंटर के शुभारंभ अवसर पर कहीं।
योगी ने गिनाई उपलब्धियां: सेंटर पर योगी ने कहा कि बीते पांच वर्ष में भाजपा सरकार ने सुरक्षा, माहिला कल्याण, अन्नदाता किसानों के उन्नयन, नौजवानों को रोजगार, गांवों व शहरों के समग्र विकास, गरीबों के कल्याण की योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप प्रदान किया है। इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार के कार्यों के चलते पूरे प्रदेश में चाहे वह पूरब हो या पश्चिम, जनता का भारी समर्थन और आशीर्वाद भाजपा को मिल रहा है।
पूर्ववर्ती सरकारों पर बोला हमला: पूर्ववती सरकार की कार्य प्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए योगी ने कहा कि उस समय दो तरह का पलायन होता था, पहला माफिया राज होने से व्यापारियों का और दूसरा रोजगार के अवसर न मिलने से युवा प्रतिभाओं का। भाजपा सरकार में दोनों तरह का पलायन रुका है। 2017 से पहले भूख से गरीबों की मौत होती थी, अब हर घर में चूल्हा जलता है, वह भी बिना धुएं वाला। किसान खेती से भागने लगे थे, आत्महत्या तक करने को मजबूर हो गए थे। पर अब किसानों की आय दोगुनी हो रही है। उन्हें सरकार से सम्मान निधि मिली।
गन्ना मूल्य का किय गया भुगतान: गन्ना किसानों के लिए चीनी मिले खुलीं, रिकार्ड गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया। यह डबल इंजन की सरकार की वजह से संभव हो सका है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, संजय मयूख, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, समीर सिंह, डा. धमेंद्र सिंह आदि रहे।