पटना (बिहार)। 10 फरवरी को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। ऐसी अटकलें हैं कि लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंप सकते हैं। ऐसे में जब लालू से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मीडिया को ही मूर्ख बता दिया।
लालू यादव से रिपोर्टर ने पूछा कि क्या तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा तो उन्होंने कहा कि वो मूर्ख लोग हैं जो इस तरह की न्यूज चलाते हैं। मूर्ख लोग हैं जो, वो इस तरह की बात फैलाते हैं। क्या होगा वो आपको मालूम हो जाएगा ना। बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप यादव ने भी इन खबरों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था कि उनके पिता राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वही रहेंगे।
बता दें कि 10 फरवरी को होने वाली बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। ऐसी खबरे हैं कि 15 फरवरी को चारा घोटाले के पांचवें और अंतिम मामले में फैसला आना है। इससे पहले लालू पार्टी की जिम्मेदारी तेजस्वी के कंधों पर डाल सकते हैं। हालांकि लालू ने इसपर कोई साफ जवाब नहीं दिया है। वहीं राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप ने इससे साफ इनकार किया है।
लालू यादव ही रहेंगे पार्टी अध्यक्ष
तेजस्वी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने पर तेजप्रताप ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे। उन्होंने कहा, हमारे पिता पहले से ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्होंने शुरू से ही संगठन को बहुत अच्छी तरह से चलाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वही हैं और वही रहेंगे।