राजा भैया ने किया नामांकन

Listen to this article

प्रतापगढ़। कुंडा विधानसभा सीट पर तनातनी का माहौल है। कभी राजा भैया के करीबी रहे सपा प्रत्?याशी गुलशन यादव ने उन पर गंभीर आरोप लगाया है। गुलशन ने पुलिस-प्रशासन से जान बचाने के लिए गुहार लगाई है। इस पर राजा भैया ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। चुनाव करीब आने पर विपक्षी ऐसे आरोप लगाते हैं। वहीं राजा भैया और गुलशन यादव ने आज अलग-अलग से गेट से जाकर नामांकन किया। दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता और कुंडा विधानसभा से प्रत्याशी गुलशन यादव ने ट्वीट किया, ‘मैं गुलशन यादव 246 विधानसभा कुंडा से सपा प्रत्याशी हूं। मेरी पत्नी सीमा यादव वर्तमान में चेयरवुमेन हैं। चुनाव में हार के डर से कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह और अक्षय प्रताप सिंह मेरी हत्?या की साजिश रच रहे हैं। कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना हो सकती है। इस ट्वीट में प्रतापगढ़ पुलिस और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भी टैग किया है।
अभद्र टिप्पणी करने पर दर्ज हुआ था एफआईआर: बता दें पिछलों दिनों विधानसभा क्षेत्र के रैयापुर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान नुक्कड़ सभा में अभद्र टिप्पणी करने पर समाजवादी पार्टी से कुंडा के घोषित प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। गुलशन यादव ने नुक्कड़ सभा में अभद्र टिप्पणी की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गुलशन की टिप्पणी को लेकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश फैल गया।