गोरखपुर। मतदाता सम्मेलन में पंजाबी समाज के लोगों को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुद्वारा मोहद्दीपुर में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे का भ्रमण भी किया। गुरुद्वारा की व्यवस्थाओं को देखकर बेहद खुश हुए। इस दौरान गुलाब की पंखुडिय़ों से उनका भव्य स्वागत किया गया। महिलाएं पुरुष छतों के ऊपर से भी पुष्प की वर्षा कर रहे थे। गुरुद्वारा समिति की ओर से मंच पर उनका अभिनन्दन माल्यार्पण, अंगवस्त्र व तलवार भेंट कर किया गया।
बोले सो निहाल और जय श्रीराम के गूंजे जयकारे
सीएम योगी के मोहद्दीपुर गुरुद्वारा एवं इसके समक्ष आयोजित मतदाता सम्मेलन में पहुंचने पर जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल तथा जय श्रीराम के गगनभेदी नारे गूंज उठे। पंजाबी समाज के लोग लगातार इन नारों को दोहराते रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जैसे ही माइक के पास पहुंचे, सतश्री अकाल का उद्घोष कर लोगों को जोश से लबरेज कर दिया।
मतदाता सम्मेलन में गोरखपुर के सांसद रवि किशन, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, नगर निगम के उपसभापति ऋ षि मोहन वर्मा, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह, गुरुद्वारा समितियों से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी सरदार जसपाल सिंह, सरदार मनमोहन सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, सरदार बलवीर सिंह, सतपाल कोहली, जयपाल, रविंद्रपाल सिंह, गोपाल मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक कक्कड़, राधा कृष्ण मंदिर पैडलेगंज समिति के अध्यक्ष अर्जुन कोहली, खत्री समाज के संरक्षक डॉ संजीव गुलाटी, हेमंत चोपड़ा, नगर निगम उप सभापति ऋषि मोहन वर्मा, अनिल कुमार तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मतदाता सम्मेलन का संयोजन व संचालन उत्तर राज्य पंजाबी अकादमी के सदस्य सरदार जगनैन सिंह नीटू ने किया।