देवरिया। विधानसभा चुनाव के लिए गठित स्थैतिक निगरानी टीम के सदस्यों के द्वारा ही स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से विधान परिषद के निर्वाचन के व्यय अनुवीक्षण सम्बन्धी कार्यों को भी कराया जाएगा। एडीएम (प्रशासन)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुं वर पंकज ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार विधान सभा चुनाव में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सम्बन्धी कार्यों के निष्पादन को विधानसभावार स्थैतिक निगरानी टीम का गठन किया गया है। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के निर्वाचन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस क्रम में मतदान 7 मार्च को होना है। स्थानीय प्राधिकारी के उक्त निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के कार्यों के निष्पादन को भी विधानसभावार वीडियो निगरानी टीम का गठन किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित स्थैतिक निगरानी टीम के सदस्यों के द्वारा ही स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से विधान परिषद के निर्वाचन के व्यय अनुवीक्षण सम्बन्धी कार्यों को भी सम्पन्न कराया जाएगा। स्थैतिक निगरानी टीम अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाए जाने वाली नकदी अवैध शराब कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों असामाजिक तत्वों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी।