हिजाब विवाद पर लालू बोले- देश गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा

Listen to this article

नई दिल्ली। कर्नाटक में हिजाब प्रकरण को लेकर बवाल अब देशभर में दिखने लगा है। पांच राज्यों में चुनावी मौसम के बीच हिजाब पहनने को लेकर विवाद अब उग्र रूप ले रहा है। हिजाब विवाद पर आज लगातार दूसरे दिन कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई कर रहा है। इस मसले पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी से मसला और तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कर्नाटक हिजाब विवाद को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है। गौरतलब है कि हिजाब विवाद बढ़ता देख प्रदेश सरकार ने तीन दिन के लिए स्कूल- कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं। पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनकर कक्षा में घुसने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पहले एबीवीपी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया तो अब राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं की भी टिप्पणियां आने लगी है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है। इससे पहले एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान भी सामने आया था, उन्होंने कहा कि इस मामले में नफरत फैलाई जा रही है।
इससे पहले बीते रोज कर्नाटक के उडुपी जिले के मणिपाल स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में उस समय तनाव काफी बढ़ गया, जब भगवा शॉल ओढ़े विद्यार्थियों और हिजाब पहनी छात्राओं के दो समूहों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में मांडया में लडक़ों का एक समूह हिजाब पहनी लड़कियों से बदसलूकी करते नजर आ रहा है।