बधाई दो में एक महिला के संग भूमि पेडनेकर को रोमांस करते देख कुछ था उनकी मां का रिएक्शन

Listen to this article

 

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड अदाकारा भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म बधाई दो सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म पर दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। फिल्म में भूमि ने लेस्बियन का काफी चैलेजिंग भूमिका प्ले की हैं। फिल्म में उनके किरदार को लेकर काफी चर्चा की जा रही हैं। वहीं भूमि के फैन्स भी उनके इस रोल को लेकर उनकी तारीफें कर रहे हैं। अब भूमि के लेस्बियन किरदार और बड़े पर्दे पर एक महिला के साथ उनके रोमांस को देखने के बाद उनकी मां सुमित्रा का क्या रिएक्शन रहा है। इस बारें में भूमि ने बताया है।
लेस्बियन रोल में है भूमि
गौरतलब है कि बधाई दो एक संवेदनशील और आज के दौर के जरूरी मुद्दे को लेकर बनाई गई है। फिल्म को हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा डायरेक्टेड किया है। इस फिल्म में राजकुमार और भूमि के साथ सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, चुम दरांग, लवलीन मिश्रा, नितीश मिश्रा सहित कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। फिल्म में भूमि एक स्कूल में फिजिकल एजुकेशन की टीचर का रोल निभा रही है, जिसको महिलाएं पसंद हैं। वह लेस्बियन हैं और एक लडक़ी को प्यार भी करती हैं। हालांकि परिवार के प्रेशर से परेशान वह एक पुलिस वाले (राजकुमार राव) से शादी करती हैं।
बधाई दो में लेस्बियन की भूमिका निभाने पर उन्होंने अपनी मां के रिएक्शन का खुलासा किया। उन्होंने अपनी मां की प्रतिक्रिया के बारें में खुलासा करते हुए ईटाइम्स की बातचीत में बताया कि बधाई दो निश्चित रूप से एक ऐसी फिल्म है जिसे आपके परिवार के साथ देखने की आवश्यकता है। यह प्यार और स्वीकृति का जश्न मनाने के बारे में है। हमने कुछ ऐसी बात करने के लिए फन का रास्ता अपनाया है जिसे बताने में हमारा समाज असहज है। मैंने पहली बार अपनी बगल में अपनी मां के साथ फिल्म देखी। वह किसी की पसंद को स्वीकार कर रही है, फिर भी उन्होंने मुझे कभी भी एक ही जेंडर के पर्सन के साथ रोमांस करते नहीं देखा। फिल्म देखने के बाद, मैंने उससे पूछा कि क्या वह मुझे एक औरत के साथ रोमांस करते देखकर कुछ अलग महसूस करती है। तो मेरी मां ने कहा, बिल्कुल नहीं।