अखिलेश को लेकर गलत बयान दे रहे हैं सीएम: आजम की पत्नी

Listen to this article

रामपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं कि आजम खान जेल से बाहर आएं। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि आजम अगर बाहर आए तो अखिलेश की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी।
सीएम योगी के इस बयान के कुछ ही घंटों बाद, आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने पलटवार करते हुए कहा कि वह हमेशा बहुत गलत बयान देते हैं। फातिमा ने बताया, यह गलत है। सीएम योगी बहुत सारे गलत बयान देते हैं। यह उनमें से एक है। उन्हें (आजम खान) राज्य में हमेशा उत्पीडऩ का सामना करना पड़ता है। आजम की पत्नी ने अपने पति की जीत पर भरोसा जताया और कहा, वह यहां नहीं हैं लेकिन रामपुर की जनता उनके साथ है। वह पहले से ज्यादा वोटों से जीतेंगे।