गोरखपुर। नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने आज नगरायुक्त के निर्देश पर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 35, 67 एवं 45 में नियुक्त सफाई श्रमिकों की उपस्थिति की जांच की। जिसमें बसंतपुर वार्ड संख्या 35 में स्थाई सात, सीएलसी 36, स्थाई 07 है जिसमें 10 सफाई कमश: कमाल, विशाल, शेर अली, सोनू, मालती, पूजा, मंजीत, शेरू, नीरज, विनोद अनुपस्थित मिले। इसी प्रकार वार्ड संख्या 67 शेखपुर में अमित, बैजन्ती, शकील, शहजादी, सुन्दर, करननाथ, सुनील, प्रदीप, रामबेचन, सजप, किरन भी अनुपस्थित रहे वहीं वार्ड संख्या 45 हांसूपुर में सतीश, शक्ति, रीमा, श्याम भी मौके से नदारद रहे। जिसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इन सफाई श्रमिकों का एक दिन का वेतन रोके जाने की नगरायुक्त से संस्तुति की।