गोरखपुर। तमिलनाडु में छात्रा के उत्पीडऩ के मामले को लेकर अखिल भारतीय परिषद ने प्रदर्शन किया। तमिलनाडु के एक स्कूल में 12वीं की छात्रा लावण्या को जबरिया धर्मपरिवर्तन एवं आत्महत्या के लिए उकसाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में गोरखपुर में विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया।