कर्नाटक: छात्राओं को हिजाब उतारने को कहा तो गेट पर भिड़े शिक्षक, पैरेंंट

Listen to this article

नई दिल्ली। छात्रों को कैंपस में प्रवेश करने से पहले हिजाब, या हेडस्कार्फ उतारने के लिए कहने के बाद कर्नाटक के एक स्कूल के बाहर माता-पिता और एक शिक्षक के बीच जमकर बहस हुई। शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल के बाहर महिला टीचर छात्राओं से उनके हिजाब को उतारने के लिए कह रही हैं। जानकारी के मुताबिक मांड्या के रोटरी स्कूल की टीचर ने छात्राओं को स्कूल में एंट्री करने से पहले हिजाब उतारने के लिए कहा। इसके बाद छात्राओं के पैरेंट्स और महिला टीचर के बीच बहस छिड़ गई। स्कूल के बाहर अपने बच्चों को लेकर खड़े एक पिता ने कहा कि वे शिक्षक से अनुरोध कर रहे थे कि वे हिजाब उतारने से पहले छात्रों को कक्षा के अंदर जाने दें। कुछ लोगों का कहना था कि लड़कियों को हिजाब के साथ स्कूल में एंट्री दी जाए, वे क्लास में इसे उतार देंगी, लेकिन उन्हें स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके बाद स्कूल के गेट पर ही पेरेंट्स और टीचर्स के बीच कहासुनी हो गई।