छेडख़ानी के विरोध में भाई, मामा को पीटा, केस दर्ज

Listen to this article

गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में छेडख़ानी का विरोध करने पर भाई व उसके मामा को मनबढ़ों ने बुरी तरह से पीट दिया। पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। पीडि़ता के भाई का आरोप है कि उसकी बहन 14 फरवरी की शाम करीब सात बजे गांव में स्थित अपने पुराने घर से दूसरे घर पर जा रही थी। इसी बीच गांव का ही युवक उसे पकड़ लिया और खींचकर कमरे की ओर लेकर जाने लगा। बहन शोर मचाने लगी तो वह और उसके मामा दौड़ कर पहुंचे। आरोपी युवक से विरोध करने लगे तो आरोपी युवक अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे और उसके मामा को बुरी तरह से पीट दिया। पीडि़ता के भाई का आरोप है कि आरोपी युवक इससे पहले भी कई बार उसके बहन के साथ छेडख़ानी करने के साथ गलत इरादे से रोकने की कोशिश किया था। लोगों के कहने पर समझा बुझा कर छोड़ दिया गया था। पीडि़ता के भाई ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी। इस संबंध में इंस्पेक्टर अमित कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी इंदल के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए आरोपी की तलाश की जा रही है।