राहुल और प्रियंका सीर गोवद्र्धन में संत रविदास को नमन किए

Listen to this article

वाराणसी। संत रविदास की जयंती पर उनकी जन्म स्थली में शीश नवाने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सुबह 11.30 बजे रविदास मंदिर पहुंचीं। वहीं उनके साथ ही कुछ समय बाद कांंग्रेस नेता राहुल गांधी भी संत रविदास को नमन करने पहुंचे। वहीं नेताद्वय संत रविदास मंदिर के समीप बनाए गए सत्संग स्थल भी जाएंगे और वहां रविदासियों को संबोधित भी करेंगे। राहुल गांधी वर्ष 2011 में संत रविदास मंदिर आ चुके हैं। वहीं प्रियंका गांधी भी एक बार मंदिर में जाकर मत्था टेक चुकी हैं। यह पहला मौका है जब सीर गोवर्द्धन में संत रविदास को जयंती के मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा एक साथ संत को नमन करने पहुंचे हैं वहीं राहुल- प्रियंका के वाराणसी स्थि?त बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कांग्रेसियों ने उनका स्?वागत किया। जबकि सुरक्षा कारणों से इस दौरान एयरपोर्ट परिसर पर भारी सुरक्षा बल भी मौजूद रहे। एयरपोर्ट परिसर से निकलकर राहुल और प्रियंका गांधी वाहन पर सवार होकर शहर की ओर रवाना हो गए। बाबतपुर से दोनों ही नेता सीर गोवर्द्धन स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे जहां पर जाकर संत रविदास की प्रतिमा को नमन कर गुरु चरणों की वंदना की। वहीं इसके पूर्व सुबह ही पंजाब के मुख्?यमंत्री चरणजीत सिंह चन्?नी भी संत को नमन करने पहुंचे और शीर्ष गुरु संत निरंजनदास का आशीर्वाद भी लिया।