कांग्रेस पार्टी में किरायेदार नहीं हिस्सेदार हैं:मनीष तिवारी

Listen to this article

लुधियाना। पंजाब विधानसभा चुनाव से तीन दिन पूर्व कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने तल्ख टिप्पणी की है। कहा, ”मैंने कई बार ये बात कही है कि हम कांग्रेस पार्टी में किरायेदार नहीं हैं हम हिस्सेदार हैं। हां, कोई धक्का देकर निकालेगा वो दूसरी बात है। हमने 40 साल अपनी जिंदगी के पार्टी को दिए हैं, हमारे परिवार ने पार्टी के लिए खून बहाया है।”
मनीष तिवारी इन दिनों पार्टी पर खूब तंज कस रहे हैं। गत दिवस उन्होंने कहा था कि पंजाब में विकास 111 दिन में नहीं हुआ है, बल्कि पूरे पांच साल हुआ है। कारण, पंजाब के लोगों ने सरकार को पांच साल के लिए चुना था। उन्होंने पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई स्टार प्रचारकों की सूची पर कहा कि इस सूची में कई ऐसे चेहरे हैैं जिनके कहने पर उनकी पत्नी भी पार्टी को वोट न दे।