गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के डूमरैला गांव की रहने वाली 9वीं की छात्रा सोनम सिंह महराजगंज जिले के फरेंदा स्थित एक मंदिर पर मिली। मंदिर के पुजारी ने छात्रा के पिता को फोन कर जानकारी दी। जिसके बाद महराजगंज पहुंचे परिवार के लोग देर रात छात्रा को लेकर घर लौटे। छात्रा ने बताया कि वह परीक्षा देकर लौट रही थी कि आशापार पुलिया के पास दो महिलाएं मिली और उससे बात करने लगी, महिलाओं ने उसे कुछ सुंघा दिया जिससे वह अचेत हो गई और एक ऑटो पर बिठाकर गोरखपुर ले गई और वहां से बस में बिठाकर महराजगंज ले गई वहां एक मंदिर पर बिठाकर कही चली गई। छात्रा ने बताया कि मंदिर पर बैठा देखकर मंदिर के पुजारी ने उसे पानी पीने को दिया और नाम पता पूछा तो उसे कुछ होश आया तो आने साथ हुई घटना के विषय मे छात्रा ने बताया तो पुजारी ने छात्रा से उसके पिता का नम्बर पूछकर उसके पिता को जानकारी दी।