पीएम मोदी की सभा के लिए बनाए गए चार हेलीपैड, मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

Listen to this article

27 को देवरिया आएंगे पीएम नरेन्द्र मोदी
देवरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी है। शुक्रवार को मंडलायुक्त एनजी रवि ने एसपीजी के एआइजी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर से सटे सोंदा गांव स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। भाजपा नेताओं ने पूजन किया। कार्यक्रम स्थल पर चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं जिसमें तीन प्रधानमंत्री और एक मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, एसपी डॉ श्रीपति मिश्र, सीडीओ रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज के अलावा राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह भी मौजूद रहे।
्रएसपीजी के अधिकारियों ने हेलीपैड और मंच स्थल को घेरे में लिया
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए एसपीजी ने सुरक्षा घेरा बनाया है। हेलीपैड और मंच स्थल को घेरे में लिया गया है । किसी भी बाहरी व्यक्ति को वहां तक जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वायु सेना का हेलीकॉप्टर दोपहर में हेलीपैड पर उतरा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए रिहर्सल किया जा रहा है।
छठे चरण के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री देंगे संदेश: भाजपा प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी को देवरिया आ रहे हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एनडीए के सभी नेता चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री प्रदेश में छठे चरण में होने वाले चुनाव को देखते हुए जनता को संदेश देंगे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। जर्मन हैंगर से मंच को तैयार किया जा रहा है। करीब पांच लाख की भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है। आम जनता को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता कटिबद्ध हैं। भाजपा कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री से रूबरू होने में जनता को कठिनाई न हो इसका हर तरह से ध्यान रखा जाएगा।