सीएम योगी के रोड शो में उमड़ी भीड़

Listen to this article

 

गोरखपुर। यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए कल शाम चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। इसके पहले आज सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में रोड शो कर रहे हैं। सीएम योगी के रोड शो में भगवामय हुई सडक़ों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ है। सीएम योगी के साथ रथ पर सांसद रविकिशन, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह और विधायक सदर डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल भी सवार हैं। रोड शो टाउन हॉल से शुरू हुआ है। रोड शो को रेती चौक से नखास, बक्शीपुर, आर्य नगर होते हुए विजय चौराहे तक जाना है। भाजपा कार्यकर्ता नाचते-गाते आगे बढ़ रहे हैं। रोड शो देखने के लिए लोग अपने घरों की बालकनी और छतों पर आ गए हैं। कई लोग परिवार सहित बालकनी में खड़े होकर रोड शो पर फूल बरसा रहे हैं।
बैकग्राउंड में यूपी चुनाव के लिए भाजपा का कैम्पेन सांग आएंगे तो योगी ही… बज रहा है। सांसद रविकिशन लगातार माइक से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा रहे हैं। सीएम योगी के ठीक बाईं ओर गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र से प्रत्याशी विपिन सिंह हाथ जोड़े खड़े हैं। दाहिनी तरफ नगर विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल मौजूद हैं। भाजपा ने इस रोड शो के लिए काफी तैयारी की थी थी जिसका असर आज नजऱ भी आ रहा है। गौरतलब है कि हाल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी गोरखपुर में रोड शो किया था।
अमित शाह का कार्यक्रम हुआ स्थगित: पहले इस रोड शो में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी रहना था लेकिन बाद में उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया। सीएम योगी ने रोड शो से पहले खजनी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को सम्बोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का अधिक लाभ खजनी विधानसभा को हो रहा है। ये सिर्फ एक्सप्रेस वे नहीं है बल्कि ये विकास का एक्सप्रेस वे है। गोरखपुर का जो सबसे पिछड़ा क्षेत्र था आने वाले समय में ये क्षेत्र गोरखपुर के सबसे विकसित क्षेत्र में से एक होगा। सीएम ने कहा कि पांच चणों के चुनाव हो चुके हैं और रूझान स्पष्ट है, भाजपा पूर्ण बहुमत से आगे चल रही है। छठे और सातवें चरण में हम केवल छक्का लगाने के लिए तैयार हैं।