युद्ध के 12वें दिन रूसी सेना ने यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा की

Listen to this article

 

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन का युद्ध 12वें दिन भी जारी है। रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। तो वहीं विदेशी कंपनियां भी रूस के खिलाफ एक्शन ले रही है। इसके अलावा युद्ध के 12वें दिन भी आपरेशन गंगा के तहत भारतीयों की घर वापसी भी जारी है। उधर उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं। विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता 613 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे। 613 प्रत्याशियों में इनमें 75 महिला उम्मीदवार हैं। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में इन 54 सीटों में से भाजपा ने 29, सपा ने 11, बसपा ने छह, अपना दल ने चार और सुभासपा ने तीन व निषाद ने पार्टी एक सीट जीती थी।
रूस ने यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच बड़ा फैसला किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अनुरोध पर मानवीय गलियारों को खोलने के लिए रूसी सेना ने यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा की है। यूक्रेन के कीव में गोली लगने से घायल हुए हरजीत सिंह को भारतीय वायुसेना का विशेष विमान अन्य भारतीयों के साथ भारत के लिए रवाना होगा। भारतीय वायुसेना का विशेष विमान पोलैंड से भारत के लिए उड़ान भरेगा।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 8.58त्न मतदान हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 12:30 बजे जन औषधि दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के मालिकों और योजना के लाभार्थियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे।
सीएम योगी ने की मतदान की अपील
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अंतिम चरण में मतदाताओं में उत्साह है। खास तौर पर माताओं बहनों में सुरक्षा और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को देखकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है। मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करें।
बीएसएफ ने एक ड्रोन को मार गिराया: फिरोजपुर सेक्टर में आज तडक़े बीएसएफ के जवानों ने एक ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन के साथ प्रतिबंधित सामग्री वाले 5 पैकेट बरामद किए गए है। बीएसएफ ने बताया कि ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारत आया था।