गोविवि: सेमेस्टर फीस को लेकर आक्रोशित छात्रों ने किया प्रदर्शन

Listen to this article

गोरखपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में शुरू हुए सीबीसीएस पाठ्यक्रम को लेकर एक बार फिर रार के आसार दिखने लगे हैं। साल में दोगुना फीस लिए जाने से नाराज छात्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन कर रहे हैं। गोविवि के छात्र नेता नारायण दत्त पाठक ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि जब महाविद्यालयों में एडमिशन हो रहा था तब एकमुश्त सालाना फीस ले ली गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी तब यह नहीं बताया था कि हर सेमेस्टर में 1600 रुपए लगेगा। अब स्नातक व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के बाद द्वितीय सेमेस्टर में पंजीकरण के लिए पुन: 1600 रुपये मांगे जा रहे हैं। सभी छात्र इसी बात का विरोध कर रहे हैं। उधर, इसी मुद्दे को लेकर एनएसयूआई द्वारा भी प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा है।