आखिरी चरण तो बोनस है
लखनऊ। यूपी में सातवें चरण की वोटिंग के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि 14 मार्च को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी से बीजेपी की विदाई हो चुकी है। सातवां चरण बोनस में है। मतदान के बाद राजभर ने कहा जमीन पर कोई लड़ाई नहीं है लोग बीजेपी से महंगाई, छुट्टा जानवर और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। जहूराबाद सीट पर बसपा प्रत्याशी शादाब फातिमा पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि वो बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। बतादें कि राजभर इसी सीट से मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि जहूराबाद में बीजेपी और बसपा मिलकर लड़ रही है लेकिन दोनों के खिलाफ डेढ़ गुना वोट से मै जीत जीतूंगा। टिकट गृहमंत्री अमित शाह तय करते हैं और सिंबल बीएसपी देती है। ऐसे