मुंबई। आदित्य नारायण ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ की होस्टिंग छोडऩे का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक भावुक नोट शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वक्त इतनी जल्दी बीतता चला जाता है। इस बीच उनकी निजी जिंदगी में भी बदलाव आए हैं। उन्होंने श्वेता अग्रवाल से शादी की। कपल के हाल ही में एक बेटी हुई। आदित्य ने ‘सारेगामापा’ की पूरी टीम को टैग किया और सभी को धन्यवाद दिया। ‘सारेगामापा 2022’ के विजेता का ऐलान किया गया। 19 साल की नीलांजना रे ने शो का खिताब जीता। इस सीजन के खत्म होने के साथ ही आदित्य नारायण ने भी शो को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शो के स्टेज से कई तस्वीरें शेयर की हैं। आदित्य ने लिखा- ‘भारी मन के साथ मैं एक ऐसे शो की होस्टिंग से विदा लेता हूं जिसने मुझे एक अडल्ट के रूप में पहचान दी, सारेगामापा। 18 साल के टीनेजर से लेकर एक युवा तक, एक खूबसूरत पत्नी और बेटी के साथ। 15 साल, 9 सीजन, 350 एपिसोड, समय वाकई उड़ता है।‘ इस पोस्ट पर सेलिब्रिटीज के कमेंट्स आए हैं। निया शर्मा ने लिखा- ‘तुम्हें और ताकत मिले।‘ विशाल ददलानी लिखते हैं, ‘मैं क्या बोलूं तुम्हारा पहला सारेगामापा मेरा पहला सारेगामापा और जो कुछ भी हमने इससे पाया। मुझे उम्मीद है तुम अपना मन बदलोगे। या, तुम्हारे द्वारा बनाया गया संगीत इतना सफल है कि टीवी करने का समय नहीं है। मैं रह सकता हूं। जा, आदि….जी ले अपनी जिंदगी! तुम्हें प्यार करता हूं।