बीते 24 घंटे में सामने आए 4575 मामले

Listen to this article

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक हफ्ते बाद कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,575 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले, मंगलवार को देश में कोरोना के 3,993 मामले सामने आए थे।
मृतकों की संख्या में भी इजाफा।
बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना से आज 145 लोगों की जान गई है जबकि मंगलवार को कोरोना के 108 मरीजों की मौत हुई थी। देश में कुल मृतकों की संख्या बढक़र अब 5,15,355 हो गई है।
50 हजार से नीचे हैं सक्रिय मामले: लगातार दूसरे दिन कोरोना के सक्रिय मामले 50 हजार से नीचे ही हैं। देश में अभी कोरोना के 46,962 मरीज सक्रिय है। कोरोना से अब तक कुल 4,24,13,566 लोग ठीक हो चुके हैं।