हाईकोर्ट कर्मी के घर पर किया पथराव

Listen to this article

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक कर्मचारी की बेटी की सगाई के दिन अराजकतत्वों ने जमकर बवाल काटा। हाईकोर्ट कर्मी की पत्नी ने कैंट थाने में आशीष पाल के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, घर पर पथराव करने और अराजकता फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को बताया कि छह मार्च को उनकी बेटी की सगाई थी। घर में रिश्तेदार आए थे। इस दौरान रात में 10 बजे आरोपी आशीष पाल वहां पहुंचा और सडक़ पर गाड़ी निकालने को लेकर विवाद करने लगा। सभी लोगों ने समझाया तो शांत हो गया लेकिन कुछ देर बाद वह अपने साथियों को लेकर पहुंचा और घर पर पथराव कर दिया। दरवाजे खिड़कियां बंद कर लोगों ने अपनी जान बचाई। अगले दिन सुबह घर पहुंचा और गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस को यह भी बताया कि इससे पूर्व भी दीपावली पर उसने गाली गलौज की थी लेकिन उस वक्त शिकायत नहीं की गई।