गया/पटना (बिहार)। गया जिले से एक हृदय विदारक खबर सामने आ रही है जहां एक कच्ची दीवार गिरने से महिला और दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई। नीमचक बथानी प्रखंड की मई पंचायत के महादेव बीघा की यह घटना है। बच्चों के खेलने के दौरान यह हादसा हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।