नतीजों से पहले डिप्टी सीएम मौर्य ने किया सरकार बनाने का दावा

Listen to this article

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। नतीजों से पहले सभी पार्टियां अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही हैं। हालांकि दोपहर 2 बजे तक स्पष्ट तस्वीर सामने आ जाएगी। वहीं नतीजों से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि राज्य में बीजेपी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। उन्होंने वो तमाम योजनाएं गिनाईं हैं जिनकी वजह से पार्टी को दोबारा सत्ता मिल रही है। मौर्य ने कहा, यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, जीत का कारण बूथ तक भाजपा मजबूत संगठन होना, डबल इंजन सरकार ने गरीबों के लिए जीवन स्तर में सुधार, नि:शुल्क राशन वितरण के साथ अति पिछड़े अति दलित वोटरों का मोदी जी योगी जी के प्रति भरोसे के साथ सुशासन, विकास, सुरक्षा आदि मुद्दों पर कमल को मिला वोट। एग्जिट पोल के अनुमानों को देखें तो पता चलता है की सत्तारूढ़ दल यानि भाजपा पुन: बागडोर थामने वाली है। यदि ऐसा होता है तो 1980 व 1985 के विधान सभा चुनाव का इतिहास दोहराया जाएगा। कांग्रेस को इन दोनों चुनावों में प्रचंड जीत मिली थी 1980 के चुनाव में कांग्रेस ने 425 उम्मीदवार खड़े किए थे, जिसमे से उसके 309 उम्मीदवार जीते थे और 10 उमीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। तब प्रदेश में हुए मतदान का 37.76 प्रतिशत मत कांग्रेस ने प्राप्त किया था।