गोरखपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत होली के ठीक बाद 20 मार्च को गोरखपुर आ रहे हैं। गोरक्ष प्रांत के स्वयंसेवकों की बैठक के लिए संघ प्रमुख तीन दिन तक गोरखपुर में प्रवास करेंगे, यानी 22 मार्च को तक वह गोरखपुर रहेंगे। उनके कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद संघ के पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।
गोरक्ष प्रांत की बैठक लेने के लिए हो रहा भागवत का आगमन
तीन दिन के प्रवास के पहले दो दिन वह बारी-बारी गोरक्ष प्रांत के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों की विभिन्न श्रेणियों की बैठक लेंगे और उन्हें संघ की आगामी योजनाओं से अवगत कराएंगे। अंतिम दिन 22 मार्च को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें वह संघ और विचार परिवार के सदस्यों और उनके परिवार के लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के विचार परिवार के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
होली आयोजन में भी होंगे शाम?िल
अलग-अलग श्रेणियों के बैठकों का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर चिउटहां में होगी। होलिकोत्सव समिति के अध्यक्ष ई. अरुण प्रकाश मल्ल होली के तत्काल बाद संघ प्रमुख के गोरखपुर आगमन को महत्वपूर्ण बता रहे हैं। वह कहते हैं कि उनके आगमन से इस बार संघ के होली आयोजन का महत्व और बढ़ गया है।
बतौर संघ प्रमुख पांचवीं बार गोरखपुर आ रहे भागवत
संघ प्रमुख के तौर पर मोहन भागवत का गोरखपुर में यह पांचवां आगमन होगा। पहली बार वह कार्यकारी मंडल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गोरखपुर आए थे, जिसमें देश भर के संघ के पदाधिकारी गोरखपुर में जुटे थे। दूसरी, तीसरी और चौथी बार वह गोरख प्रांत की बैठक के लिए गोरखपुर आए थे।
यहां भी आ चुके हैं आरएसएस प्रमुख
दूसरी बैठक सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग में, तीसरा बैठक संस्कृति पब्लिक स्कूल में और चौथी बैठक दो वर्ष पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर बिलंदपुर खत्ता में आयोजित हुई थी।