गोरखपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 की सबसे हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट से सीएम योगी की उम्मीदवारी ने दुनिया के कोने-कोने से लोगों को इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक कर दिया है। यहां तक सीएम योगी की अनुमानित जीत की चर्चा पाकिस्तानी मीडिया में भी हो रही है। वोटों की गिनती जारी है। सीएम योगी ने शुरुआती रूझानों से ही बढ़त बना ली है। दूसरे नंबर पर सपा की सुभावती शुक्ला चल रही हैं। दोनों के बीच वोटों का फासला लगातार बढ़ता जा रहा है। 22 वें राउंड में योगी 80 हजार वोट से आगे हैं।